जमशेदपुर : पुर्व सांसद की बेटी के मौत पर मनोज मांझी ने शोक व्यक्त किया. आपको बताते चलें कि बीते सप्ताह पुर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो की बेटी का अंकिता का इलाज के दौरान मौत गया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद।जनता सेवा समिति के संरक्षक एवं युवा जदयू प्रदेश सचिव मनोज मांझी उनके आवास पर पहुंच कर शोक-संतप्त व्यक्त कर परिवार एवं बच्ची की मां पूर्व सांसद सुमन महतो से मिलकर ढांढस बधाया. और उन्हें अस्वासन दिया की हम सब हमेशा आपलोगों के साथ है।
Advertisements