जमशेदपुर : मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा आज बिस्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में शिक्षा के छेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल किए समाज के बच्चो को समाज के सितारे से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष सुरेश कांटिया के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, समाजसेवी डॉ आर के अग्रवाल, श्री कमल अग्रवाल, घाटशिला शाखा अध्य्क्ष सुनील जैन, जुगसलाई शाखा अध्य्क्ष लिप्पु शर्मा उपस्थित थे।
शाखा अध्य्क्ष सुरेश काउंटिया ने बताया की शिक्षा के छेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल किए समाज के बच्चो को समाज के सितारे से सम्मानित किया गया। 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा में समाज के नाम को रौशन करने वाले छात्रों के साथ इस वर्ष मारवाडी समाज से सीए बने बच्चो को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की आज सम्मान पाकर बच्चे सब गौरवान्वित है और मारवाडी सम्मेलन साकची शाखा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
झारखंड प्रान्त मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल ने उपस्थित सभी समाज के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन होने से समाज तो गौरवान्वित होता है साथ ही सभी विद्यार्थियों के मनोबल भी बढ़ते है। उन्होंने कहा की समाज के सितारे कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु मारवाड़ी सम्मेलन के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ।
मौके पर शाखा के महामंत्री अभिषेक अग्रवाल गोलडी, शाखा कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, संतोष अग्रवाल, विमल मुरारका, मंजू खंडेलवाल, संकर सिंगल, कमल किशोर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शावरमाल शर्मा, मनोज चेतानी, निर्मल पटवारी, बबलू अग्रवाल मिनी, गौरव अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल डॉक्टर विशाल लोधा, संजय देबुका समेत समाज के कई वरिष्ठजन उपस्थित थे।