जमशेदपुर : बोड़ाम बाजार में भाजपा बोड़ाम मंडल के अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य तथा बोड़ाम मंडल के प्रवासी डॉक्टर जटा शंकर पांडेय के उपस्थिति में सदस्यता अभियान चलाया गया. उक्त कार्यक्रम में लगभग एक सौ लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया. इस सदस्यता अभियान पर्व के अवसर पर डॉक्टर जटा शंकर पांडेय ने सदस्यता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम पचास सदस्य बनाना ज़रूरी है।
इस अवसर पर बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने बताया कि झारखंड राज्य में जेएमएम सरकार होने के बाबजूद भी लोगों में भाजपा का सदस्य बनने के लिए काफ़ी उत्साह है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलीप कुमार महतो, बिरिंची महतो माखन लाल सिंह, धनंजय कुमार सरंगी नकुल कुंभकार आदि सामिल थे।