जमशेदपुर। रेलवे ने होली में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए टाटानगर से बिहार के सहरसा जंक्शन तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस फैसले पर एक ओर जहां मिथिलावासी हर्षित हैं। तो वहीं, मिथिला क्षेत्र के लिए टाटानगर से दूसरी ट्रेन सेवा प्रारंभ होने पर मंगलवार को मिथिलावासियों ने सांसद विद्युत वरण महतो का अभिनंदन किया। इस दौरान दर्जनों मिथिलावासियों ने सांसद विद्युत महतो को पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार जताया। इस दौरान सभी लोगों ने ट्रेन परिचालन के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि मिथिला के लिए दूसरी रेल सेवा प्रारंभ होने से जयनगर के लिए सीधी रेल सेवा की उम्मीद गहरी हुई है। इस दौरान मिथिलावासियों ने सहरसा तक के ट्रेन को नियमित करने और दशकों पुरानी मांग जयनगर तक के लिए ट्रेन को प्रारंभ करने का आग्रह किया। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि टाटानगर से जयनगर के लिए ट्रेन को प्रारंभ करने की दिशा में रेलवे विभाग को अवगत कराया गया है। उन्होंने इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक पहल होने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि गाड़ी संख्या 08853 दिनांक 18 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से रात्रि 7:20 बजे प्रस्थान करेगी एवं बोकारो, धनबाद, जसीडीह, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 11:20 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, रंजीत मिश्रा, राजेश रंजन, त्रिलोक मिश्रा, अशोक झा प्रेमी, नीलेश झा, अशोक मिश्रा, पंकज मिश्रा, लक्ष्मण झा, बिनोद खां, राकेश झा, अरुण मिश्रा, अशोक मिश्रा, बबुआ सिंह, प्रेम झा, बिनानंद सिरका, तन्मय झा समेत अन्य मौजूद रहे।