जमशेदपुर : जशने ईद मिलादुन्नबी 2024 के मौके पर जवाहर नगर रोड नंबर 17 मे जुलूसे मोहम्मदी अहले सुन्नत वल जमात तंजीम के द्वारा स्टॉल लगा कर जुलूस में भाग लेने वाले लोगों के बीच लंगरे आम और कॉफी बिस्कुट बांटा गया इस मौके पर मुहम्मद भाजपा नेता तहसीन हाशमी, भाजपा अल्पसंखायक जिला महामंत्री मेराज अहमद, शादाब आलम, खाड़ी देश से भाग लेने पहुंचे शाहिद इकबाल, वकार राजा, सोहैल करीमी, महताब आलम, इरशाद अहमद, वसीम खान ने मुख्य भूमिका निभाई।
Advertisements