जमशेदपुर : हजरत इमाम के शहादत का पर्व मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान जुगसलाई विधानसभा के नगर परिषद क्षेत्र में गद्दी मोहल्ला, हुसैनी इस्लामी अखाड़ा हिल व्यू एरिया मल्लिक चौक, शहंसाह ए करबला अखाड़ा हबीब नगर, शहीद ए इस्लाम अखाड़ा इस्लाम नगर महतोपाड़ा रोड, शेरे इस्लाम अखाड़ा, अंजुमन सहदाई इस्लाम अखाड़ा, गौरी शंकर रोड, फ़िदा ए इस्लाम अखाड़ा, मिल्लते इस्लामिया अखाड़ा, तेल लाइन, गुलिसलानी शहीदाने इस्लामी अखाड़ा न्यू पटना कॉलोनी, होमा लाइन अखाड़ा में आयोजित मोहर्रम के ताजिया जुलूस में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत को नमन और याद किया.अखाड़ा कमेटियों ने विधायक को पगड़ी पहना कर सम्मानित भी किया।मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि शहादत देकर इंसानियत को जिदा रखा हजरत इमाम हुसैन साहब ने।त्याग बलिदान और वफादारी का संदेश देता है मोहर्रम।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
त्याग, बलिदान और वफादारी का संदेश देता है मोहर्रम : मंगल कालिंदी
Advertisements