जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार लोगों से संर्पक एवं संवाद के जरिये समर्थन जुटा रही है। इस क्रम में, गुरुवार को सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो ने जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडल क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा। बिद्युत महतो ने बिरसानगर मंडल क्षेत्र के जोन नंबर 8 में स्थित काली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों के संग बिरसानगर, साकची पुर्वी, बर्मामाइंस, टेल्को, बारीडीह एवं सीतारामडेरा मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में मतदान रूपी आशीर्वाद की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘भाजपा जिंदाबाद,’ ‘नरेंद्र मोदी एवं बिद्युत महतो जिंदाबाद’ के साथ ‘अबकी बार चार सौ पार’ का नारा लगाते हुए क्षेत्र के बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, छात्राओं, दुकानदारों, मजदूरों के साथ समाज के अन्य वर्गों से मुलाक़ात कर केंद्र की मोदी सरकार एवं बिद्युत महतो के उपलब्धियों के पत्रक भेंटकर 25 मई को ईवीएम क्रमांक 2 पर बटन दबाकर बिद्युत महतो को विजयी बनाने का आग्रह किया। अभियान के क्रम में स्थानीय लोगों, दुकानदारों, स्थानीय क्लब एवं संस्थाओं ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर बिद्युत महतो का फूल-मालाओं एवं विजयी तिलक लगाकर अभिनंदन किया और चुनाव में पूर्ण रूप से समर्थन का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सफल और कुशल नेतृत्व की वजह से पूरी दुनिया में भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह अतुलनीय एवं अद्भुत है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देशवासियों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं। ये योजनाएं गरीब और जरूरतमंद के लिए वरदान साबित हुई हैं। आज ऐसी सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। बिद्युत महतो ने कहा कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के साथ-साथ किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, नल से जल ऐसी योजनाएं हैं जिनसे जमशेदपुर के लाखों लोगों को लाभ मिला है। बिद्युत महतो ने देश में विकास की रफ्तार बनाये रखने, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश के नेतृत्व प्रदान करने का आग्रह किया।
वहीं, श्री महतो ने झारखंड की झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उनके झूठे वादों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य की अक्षम, दिशाहीन और भ्रष्ट नेतृत्व से झारखंड विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद देकर ऐसे स्वार्थी और परिवारवादी पार्टी के नेताओं को करारा जवाब दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता और हठधर्मिता के कारण कई योजनाएं पूरी नही हो सकी। आने वाले पांच वर्षों में ऐसी सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही, पलायन को रोकना, रोजगार के अवसर का सृजन करना एवं उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण संस्थानों का निर्माण करना एवं अन्य मांगों को वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गुँजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, संजीव सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, साकची पुर्वी मंडल अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दीपक झा, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री पप्पू सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, निर्भय सिंह, अखिलेश चौधरी, सतवीर सिंह सोमू, तापस कर्मकार, नरेश प्रसाद, बोलटू सरकार, अनूप पांडेय, विशाल उपाध्याय, मनीष पांडेय, सौरभ तिवारी, नारायण गुप्ता, बाबन बनर्जी, मृणाल बनर्जी, विकास शर्मा पुष्पेंद्र मिश्रा, पप्पू मिश्रा, सतीश सिंह, सुधा यादव, मीना सिन्हा, दिलीप कुमार, रामवतार गुप्ता, भारती जी, हरिनारायण, सुमित झा, अनुराग मिश्रा, रितेश कुमार, निर्मल दीक्षित, रॉकी सिंह, हेमंत साहू, शीलू साहू, इकबाल सिंह, अमित गुप्ता, कृष्णा शर्मा, संजय पासवान, मनोज श्रीवास्तव, वर्मा कंसारी, धर्मा नाग, रविजेंट सिंह, रितेश झा, बिपिन सिंह, गुड्डू यादव, मधु तांती, लक्ष्मी यादव, मिट्ठू चौधरी, संतोष झा, राम नगीना यादव, कमलेश यादव, मिथलेश साव, धनराज गुप्ता, लोहा यादव, सत्येंद्र यादव, सवैया यादव, प्रकाश ठाकुर, संतोष कुमार, रामचंद्र प्रसाद, उमेश साहू, गौरव साहू, रमेश नाग, अतुल प्रभात, रमेश विश्वकर्मा, कुमार अभिषेक, निर्मल सिंह, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, रूपा देवी, ओम पोद्दार, देवराज मुखी, रंजीत सिंह, श्रीनाथ मुखी, अवध किशोर चौधरी, बंटी सिंह, हन्नी परिहार समेत अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकगण मौजूद रहे।