जमशेदपुर : विगत 26/04/2024 को 21 वर्षीय कृष्णा नरेडी को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिस्टुपुर G टाउन मैदान से उठाकर जुगसलाई लेजाकर बेहरहमी से मारपीट की गई और अमानवीय व्यवहार किया गया. बिस्टुपुर थाना की शिथिलता के कारण, कृष्णा नरेडी और उनके परिवार के सदस्यों संग मुकेश मित्तल एसएसपी कौशल किशोर से मिलकर पूरे घटना की जानकारी दी. एसएसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिस्टुपुर थाना एवं CCR DSP को निर्देश दिए और न्याय दिलाने का भरोसा जताया।
Advertisements