जमशेदपुर : जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने माता-पिता, पत्नी और पुत्री के साथ मतदान किया। खास तौर पर उनकी पुत्री परिधि मित्तल, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुम्बई की छात्रा है, के लिए प्रजातंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने का पहला मौका था। मुकेश मित्तल ने कहा कि भारतवर्ष का लोक सभा चुनाव प्रजातंत्र का महाकुम्भ है, जो पूरे हिंदुस्तान को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कामाख्या से लेकर द्वारका तक जोड़ता है। परिवार के सदस्यों संग अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया।
देखें वीडियो..
Advertisements