जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान की तलाश में एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चला रही है. बुधवार की सुबह 9.30 बजे एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पहुंची और अलकेमिस्ट एविएनशन के ट्रेनी विमान की खोज शुरू की. करीब एक घंटे के बाद एनडीआरएफ ने साढ़े 10 बजे दो बोट और अपने अन्य साज-ओ-सामान के साथ टीम को डैम में उतारा. इसके बाद से विमान को तलाशने का काम जारी है. हालांकि, 30 घंटे भी अभी तक विमान का पता नहीं चला है. अब नेवी की टीम को विशाखापत्तनम से बुलाने की तैयारी हो रही है. इधर, बीतते समय के साथ इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट का परिवार सदमे में है.
देखें वीडियो..
https://www.facebook.com/share/v/zb8tULRSYoWu2AzG/?mibextid=qi2Omg
विमान गिरने का लोकेशन चांडिल डैम का, इसलिए यहां हो रही तलाश
एक स्थानीय युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है. युवक का दावा है कि उसने एक छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते देखा था. सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह कोयलागढ़ क्षेत्र के पास डैम में विमान के गिरने का लोकेशन मिला है।
जानकारी के अनुसार लोगों ने एयरक्राफ्ट को पीआरडी के सामने डैम की ओर गिरते देखा हैं।
ग्रामीण ने विमान को गिरते देखा था. चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड चांडिल के सचिव श्यामल मार्डी ने बताया कि डैम के निकट डीमुडीह के रहने वाले लखन हेम्ब्रम समेत कुछ महिलाओं ने भी विमान को गिरते हुए देखने की बात कही है. वहीं पियालडीह और आंडा गांव के लोगों ने भी हवाई जहाज को गिरते देखने की बात कही है. ग्रामीणों से मिली सूचना की पुष्टि के लिए मंगलवार की रात में ही चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी पियालडीह गांव पहुंच गए थे।
उड़ान भरने के 20 मिनट बाद हो गया लापता
सोनारी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान लापता है. उस ट्रेनिंग विमान पर पटना के इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत सतारु और आदित्यपुर के ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता सवार थे, जिनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है. . सुबह 11.30 बजे अलकेमिस्ट एविएशन के विमान ने सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के करीब 20 मिनट के बाद से उनका संपर्क सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कट गया था।