जमशेदपुर : श्री श्री सरस्वती पूजा समिति न्यू स्टूडेंट ब्वॉयज क्लब ने छोटा गोविन्दपुर पुतूल मैदान में सरस्वती पूजा की तैयारी के क्रम में आज बुधवार को भूमि पूजन किया, संस्था इस वर्ष आकर्षित पंडाल का निर्माण करा रही है 15 फीट सरस्वती मां की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी साथ ही समिति 6 दिनों चलने वाले इस आयोजन में कई कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन करेगी,
मौके पर समिति के सुजल कुमार, हेमंत कुमार, आशीष दास, सोनू, गुडू, विवेक, आकाश, अमन, सनी, पठान, गौरव, अनिमेष, नीरज, भोला, जयशंकर, गोपी, संजू, सौरभ, तापस, श्याम, साहिल, दिलीप,बिट्टू, लाल्टू, किशन, राकेश, कृष्णा, भास्कर, गौतम, प्रिंस एव अन्य उपस्थित थे।
Advertisements