- जुस्को ने लगाया नया आरामदायक और सुविधाजनक कंटेनर
जमशेदपुर : मानगो चौक मेन रोड पर चल रहे मानगो यातायात थाना के पुराने कंटेनर को बदलकर शनिवार को नया सुविधायुक्त कंटेनर लगाया गया. जुस्को ने क्रेन की मदद से पुराने कंटेनर को हटाकर वहां नया कंटेनर लगाया. नया मानगो यातायात थाना भी टीन शेड का बना है. लेकिन इसमें टीन शेड का दो लेयर है. इसके अलावा पूर्व के कंटेनर से इसे आरामदायक और सुविधाजनक बनाया गया है. वहीं, नये कंटेनर को सड़क से हटाकर फुटपाथ पर रखा गया है, ताकि मेन रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो. मालूम हो कि पूर्व में मानगो यातायात थाना के कंटेनर को मेन रोड पर ही रखा गया था. जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी।
Advertisements