जमशेदपुर : 29/08/24 को अधिवक्ता प्रवीण दुबे के निधन पर सभी अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप्प रखा और अधिवक्तयों की नई गठित टीम के साथ एसएसपी कौशल किशोर को ज्ञापन सौंप मामले की जाँच कराने की माँग एवं न्याय की माँग रखी गयी। एसएसपी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से बात करने का दिया आश्वासन। ज्ञापन सौपने में अध्यक्ष आर एन दास , उपाध्यक्ष बलाई पांडा ,महासचिव राजेश रंजन संयुक्त सचिव विनीता सिंह एवं संजीव रंजन बरियार सह कोषाध्यक्ष पुष्पा कुमारी एवं कार्यकारिणी सदस्य अभय सिंह, आलोक सिंह, लूसी कश्यप, विनीता मिश्रा,रवि ठाकुर एवं गणमान्य अधिवक्तगण काफ़ी संख्या में उपस्थित रहें।
Advertisements
