जमशेदपुर : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के निर्माण की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, सोनारी द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राम मंदिर, सोनारी में सायं ५ बजे हुआ, जिसमें दीप प्रज्वलन और भव्य आरती संपन्न हुई। इसी के साथ उपकार संघ, कमल चौक, जनता बस्ती, सार्वजनिक अखाड़ा अखाड़ा और लोहार लाइन में भी श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ इस पवित्र अवसर को मनाया।
आयोजकों ने इस दिन को भगवान श्रीराम के आदर्शों और एकता का प्रतीक बताते हुए समाज को रामराज्य के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम मंदिर अध्यक्ष अशोक सिंह, विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल से आदित्य वर्मा, सोनू, नितिन, देवेंद्र, विक्की, दुर्गा वाहिनी से अर्पणा दी, राम मंदिर समिति और विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।