जमशेदपुर : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर गोलमुरी बजरंग अखाड़ा समिति के।प्रांगण में कलयुग में सनातन धर्म के प्रतीक राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के।प्रथम वर्षगांठ पर 1100 दीप प्रज्वलित किया गया और भव्य आतिशबाजी किया गया।
मंदिर में संध्या आरती के पश्चात मंदिर के पुरोहित राकेश पांडे एवं मंदिर के सदस्यों ने राम स्तुति भक्तों के साथ प्रारंभ किया साथ ही भक्तों द्वारा दीप प्रज्वलन आरम्भ किया और राममंदिर प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर भोग भी वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से मंदिर के अध्यक्ष मनोज खत्री एवं लाइसेंसी आलोक प्रसाद एवं मंदिर के मुख्य सदस्य राजू प्रजापति, सुमित अग्रवाल, मंटू, आनंद शर्मा, अमर, विनीत सहगल, अमीश अग्रवाल, अभिषेक जयसवाल, अभिषेक तिवारी, देबू प्रमाणिक, राजा अग्रवाल, पंकज शर्मा, बिनोद खत्री सभी उपस्थित थे।