जमशेदपुर : जमशेदपुर सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती निवासी भरत तिवारी को बेहतर चिकित्सा हेतु टीएमएच भर्ती कराया गया था. जहाँ ईलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. ईलाज का कुल बिल 4,28,000 हो गया था. भरत तिवारी के परिजनो ने किसी तरह अपने स्वजनों से पैसा लेकर 2 लाख 60 हजार रु की राशि जमा की और बकाया चिकित्सा शुल्क 1,68,000 रु की राशि का भुगतान करने में असमर्थ थे. भरत के परिजनों ने जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो से मिलकर परेशानी से अवगत कराया और मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किये जाने का अनुरोध किया. सांसद को जानकारी मिलते ही उन्होंने त्वरित पहल करते हुए भरत के परिजनों की वित्तीय स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार कर भरत तिवारी का शव परिजनों को सौपने का आग्रह किया. तत्पश्चात अस्पताल प्रबंधन ने भरत तिवारी के ईलाज का बकाया 1,68,000 रुपये का बिल माफ़ करते हुए उनका शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. भरत तिवारी के परिजनों ने सांसद का आभार जताया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.