जमशेदपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सनातन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से पटमदा स्थित गोबरघुसी पंचायत, लौड़ाईडूंगरी कमरडूंगरी टोला में सबर समाज के बीच कंबल वितरण किया गया।
पटमदा के गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत लौड़ाईडूंगरी और कमरडूंगरी टोला में सबर समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु एक मानवीय पहल के तहत सनातन सेवा ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा 70 कम्बल का वितरण किया गया,साथ ही बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट प्रदान किए गए, और महिलाओं को नैपकिन पैड प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम जरूरतमंद परिवारों की समस्याओं को समझते हुए उनके जीवन को थोड़ी राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों से समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. राजीव, सोनू ठाकुर, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा,जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, बीजेपी नेता चिंटू सिंह, वीर सिंह, सागर राय, सुजीत आदित्य चंदन, ग्राम मुखिया खोगन सिंह सहित सैड़को ग्रमीण उपस्थित थे।
जिला परिषद सदस्यों का योगदान जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा और कुसुमपूर्ति जी ने सबर समाज की समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर भी विकास योजनाओं को लागू करने और सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नैपकिन पैड वितरित किए गए। वहीं बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया
स्थानीय नेतृत्व का योगदान ग्राम मुखिया खोगन सिंह ने आयोजन के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के सबसे पिछड़े वर्गों को नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने की अपील की।