जमशेदपुर : विश्व हेपेटाइटिस डे के शुभ अवसर पर एक दिवसीय हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन क्रॉस रोड नंबर 5 में स्माइल इंडिया सोसायटी ओर शिक्षित बेरोजगार सेवा संघ द्वारा लगाया गया
संस्था के संस्थापक मोहम्मद तहसीन हाशमी ने बताया कि इस शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा आंखो के जांच में 15 मोतियाबिंद और 150 से ज्यादा लोगो ने मुफ्त लाभ उठाया कार्यकम में उपस्थित रहें विजय सिंह सोय, सुलतान अहमद, शादाब आलम, सोहैल करीमी, रफफात, मेराज अहमद, नदीम अख़्तर, आफताब, सोनू, शाहिद अख्तर आदि मौजूद थे।
Advertisements