जमशेदपुर : मानिफिट ओड़िया बस्ती बिकास समिति के अध्यक्ष अमर सिंह के घर पर आयोजित रामायण पाठ में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने माथा टेक प्रसाद ग्रहण कर की पूरे देशवासियों की खुशहाली की कामना. बस्तीवासियों ने सभी का स्वागत और अभीनंदन किया. इस दौरान मुख्य रूप से महामंत्री राकेश सिंह, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, अमर सिंह, उदय तिवारी, रवि यादव, प्रदीप सिंह, पवन, छोटू पाण्डेय, मुना राय, प्रमोद सिंह, नितेश, राकेश, दीपक, टिंकू, संतोष, सूरज, बिटू, बिकी, चन्दन, दीपक, शिपू, सोनी सिंह, रत्नेश सिंह, विजय चवदरी, कमलेश, अशोक, भूपेंदर सिंह, राजबल्म आदि मौजूद थे।
Advertisements