जमशेदपुर : “अग्निहोत्र पर्यावरण की शुद्धि, आत्म उन्नति और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम है। अग्निहोत्र से न केवल वातावरण की शुद्धि होती है बल्कि यह आध्यात्मिकता की अभिवृद्धि करने में सहायक है।” उपरोक्त बातें पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा आयोजित ‘विश्व अग्निहोत्र दिवस’ कार्यक्रम के दौरान पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहीं। विश्व अग्निहोत्र दिवस के अवसर पर टेल्को बिरसानगर में पतंजलि योग परिवार द्वारा वैदिक यज्ञ – हवन का आयोजन किया गया .जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा मुख्य यज्ञमान बनें। यज्ञ – हवन का संपादन पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने किया। उन्होंने बताया कि नियमित यज्ञ – हवन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं बच्चे भी संस्कारित होते हैं। पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास ने आज के बढ़ते सामाजिक और पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए हर घर में अग्निहोत्र के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशांत कुमार सिन्हा, पूजा सिन्हा, अतुल चंद्र गोराई, जयप्रकाश चौधरी, गोपाल शर्मा, शिव प्रसाद सिंह, नारायण चन्द्र शील, पहल कुमारी और शगुन कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।