जमशेदपुर : पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम ने घाटशिला सूर्य मंदिर परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस सह वार्षिक मिलन समारोह मनाया जिसमें घाटशिला और जमशेदपुर के सैकड़ो पतंजलि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित घाटशिला सूर्य मंदिर परिसर में सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्वर्णरेखा नदी तट पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें पतंजलि योग परिवार के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित पतंजलि कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में वर्ष भर की उपलब्धियों पर चर्चा हुई साथ ही भावी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ। अंत में जिले में अधिक से अधिक निःशुल्क योग कक्षाओं के विस्तार और अधिकाधिक योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के संकल्प के साथ वार्षिक मिलन समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया, ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद् एवं उर्विता संस्था के सचिव डॉक्टर नीना शर्मा, समाजसेवी निर्मल झुनझुनवाला, आशीष अग्रवाल, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, सह प्रभारी रवि नंदन कुमार, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, पतंजलि योग समिति के सह प्रभारी एवं वरिष्ठ योग शिक्षक शालिग्राम मिस्त्री और सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में घाटशिला प्रखंड पतंजलि योग समिति के प्रभारी चिन्मय बेरा, पतंजलि ग्रामीण महासचिव भोला भकत, भारत स्वाभिमान न्यास प्रखंड प्रभारी राजा कर्मकार, प्रखंड युवा प्रभारी सुब्रतो महापात्रा , किसान प्रभारी गोपाल अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी पवन भकत, कोषाध्यक्ष संदीप दत्ता, लखन लाल करमाली, कौशलेंद्र कुमार, सूरज प्रजापति, शिशिर अधिकारी, पीयूष मंडल, बंटी सिंह, जोबा रानी महतो, कबीर, टिंकू गुप्ता, प्रताप अधिकारी, सतीश वर्मा, अशोक शर्मा, संगीता शर्मा, बबीता देवी, देव शंकर, अमित कुमार, राकेश कुमार इत्यादि की उल्लेखनीय भूमिका रही।