जमशेदपुर : बजरंग सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष धर्मवीर महतो ने डॉ अजय कुमार को निशाना साधते हुए कहा है कि वह कर्नाटक से हैं और वहां के सरकार ने जिस तरह बिहारी के साथ गलत रवैया करते दिखे गए समाचार पत्र में बिहार और यूपी वासियों पर अत्याचार हुआ और मारपीट कर भगाया गया यह जमशेदपुर की बिहार और यूपी के वासियों इस बार विधानसभा में जोरदार विरोध करेगी, आज तक बिहारी के ऊपर कर्नाटक में अत्याचार हो रहा था एक बार भी उनके मुंह से आवाज नहीं निकली की बिहारी के साथ गलत हो रहा ह साधी रही चुप्पी रही, अब बिहार और यूपी के लोग जाग चुके है इस वार झारखंड में वही राज करेगा जो बिहार और यूपी का समर्थन करेगा साथ ही उनकी आवाज बनकर खड़ा रहना होगा।
Advertisements