जमशेदपुर : दिल्ली में आयोजित एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया वर्ल्ड न्यू ट्रेड सेंटर में सम्पन्न हुई , बैठक पीसीआई अध्यक्ष मोंटू पटेल की अध्यक्षता में हुई, जहां पर काउंसिल आफ इंडिया के सभी राज्य के सदस्य, अधिकारीगण उपस्थित थे, मुख्य रूप से झारखंड (फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया) सदस्य धर्मेंद्र सिंह सम्मिलित हुए, धर्मेंद्र सिंह ने बैठक में झारखंड के फार्मासिस्टों के दिक्कतों , झारखंड राज्य में फार्मासिस्टों की बहाली, फर्जी सर्टिफिकेट पर अभिलंब रजिस्ट्रेशन पर अंकुश लगाने , प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्टों की वेतन दर मांग वृद्धि एवं काउंसिल को किस तरह मजबूत पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रेस प्रवक्ता मनी मोहंती, महासचिव दिपक शर्मा, उपाध्यक्ष दिपक नंदी, अंजन सरकार, शशि, विकास राय , रजनी ठाकुर, जितेंद्र कुमार, धन्यवाद दिया आज के इस अहम बैठक को लेकर पीसीआई एवं उनके पूरी टीम को धन्यवाद दिए।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)