जमशेदपुर : फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य झंडारोहण समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम G/8 विकास कॉम्प्लेक्स (सोनल वीडियो के समीप), कदमा, जमशेदपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के सीनियर फोटोग्राफर मानस राहा और संस्था सचिव रूपेश कुमार ने झंडारोहण किया।
इस कार्यक्रम की सफलता में कमेटी मेंबर और सदस्यों की एकजुटता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य अभिमन्यु कुमार, रुपेश कुमार, परमजीत कुमार, मुकेश प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार, सह कोषाध्यक्ष शिवशंकर गोराई, और कार्यकारी सदस्य बीनय कुमार, राजेश चौहान, सरदार रंजीत सिंह गाबरी, ओम प्रकाश, अरुण श्रीवास्तव, शशि भूषण, विनोद कुमार मुखी, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, और शुभम उपस्थित थे। सभी सदस्यों की उपस्थिति और सहयोग ने इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बना दिया।