जमशेदपुर : स्वास्थ्य एवं खाध आपूर्ति मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट मानगो फ्लाईओवर निर्माण के दिशा में महत्वपूर्ण खुशखबरी मिली है. तकनीकी रूप से फ्लाई ओवर निर्माण के लिए किया जा रहा पाईल टेस्ट सफल रहा है. इसकी जानकारी देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो की जनता से किया वायदा अब पूरा होगा।
27 अगस्त से किया जाने वाला पाईल टेस्ट 29 अगस्त को सफलता हासिल किया, जिसमें 1875 MT का लोड दिया गया था जो पूरी तरह सफल रहा, यानी अब पीलर निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. दुर्गा पूजा तक का लक्ष्य हैं कि डिमना रोड स्थित ब्लूबेल्स स्कूल से शुरू होने वाला पाइल नंबर 30 से कार्य शुरू होगा और 29, 28 नंबर के बाद 13 नंबर वाला पाइल जो स्वर्णरेखा नदी के किनारे हैं वो पूरा हो जायें. 6 सितम्बर के शुभ दिन को पूरे विधि विधान से कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसमें मानगो की जनता को भी शामिल होने का आग्रह उन्होंने किया हैं।
उन्होंने आगे बताया कि बहुत सारे बाधाऐ आई लेकिन मानगो की जनता से किया गया वायदा के लिए मैंने हर संभव प्रयास किया और आज इसका नतीजा हैं कि सब जाँच कार्य सफल हुआ हैं और 18 माह के बाद मानगो और जमशेदपुर की जनता को जमशेदपुर में बनने वाले पहला फ्लाईओवर का सौगात मिलेगा, इसके बनने के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी और सड़क दुर्घटना में भी रोक लगेगी।