जमशेदपुर :आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना के तहत पतंजलि नि:शुल्क योग कक्षा टेल्को रॉकेट पार्क में कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें योग साधकों द्वारा औषधीय पौधों के गुणधर्म एवं उनके विभिन्न प्रयोगों के बारे में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी योग साधकों को पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आचार्य बालकृष्ण के जन्म जयंती 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। अतः लोगों में औषधीय पौधों के प्रति जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए यह योजना लाया गया है, जो आगामी 31 अगस्त 2024 तक चलेगी। इस दौरान पतंजलि योग समिति द्वारा संचालित सभी योग कक्षाओं के माध्यम से विस्तृत पौधारोपण कार्यक्रम और जड़ी बूटियों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह ने किया।टेल्को रॉकेट पार्क योग कक्षा से आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना के तहत योगेंद्र पांडे, राजेश कुमार लाल, विसर्जन शर्मा, हरिहर राय, वेंकटेश्वर नारायण तिवारी, मुनिराज, रामकृष्ण, एस. करुणानिधि और बिपाशा सारंगी को पुरस्कृत किया गया।