जमशेदपुर : ग्वालाबस्ती बडा हनुमान मन्दिर से, बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में अपने घर पर मालिकाना हक की माग को लेकर विभिन्न बस्तियों मे जाकर बस्तीवासियो के बीच जागरण अभियान चलाया गया. जो नीलडीह, बिरसा नगर के विभिन्न रlस्तो से गुजरते हुये बिरसा नगर सन्डे मार्केट पहुचाl जहा एक सभा मे तब्दील हो गया. सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओ ने कहा कि जो लीज समझौता 2005 मे झारखण्ड सरकार तथा टाटा स्टील के बीच हुआ था।
उसकी अवधि 2025 मे समाप्त हो रहा है. नया लीज समझौता मे 117 बस्तियों मे बसे लाखो लोगो के घर का भविष्य तय होगा. ऐसी परिस्थित मे बस्तीवासियो को जागने की जरुरत है, तथा नवनिर्मित सरकार के पास अपने माग को पेश करने की जरूरत है. इस रैली मे सैकडों की संख्या में लोग शामिल थे तथा इस दरम्यान हजारो पर्चे वितरित किये गए सभा की अध्यक्षता बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिया शरण शर्मा ने किया तथा अशोक शर्मा, सतीश कुमार ,मनीष मिश्रा ने अपनी बातो को रखा. रैली में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख व्यक्ति थे सुरेंद्र प्रसाद, रोहित यादव, सीबी सिंह, संगीता शर्मा, निधि, कांति देवी,राजश्री, जोगिंदर शर्मा,प्रेमा देवी, राजेश प्रसाद, मुन्ना ठाकुर, आशुतोष मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, अनिल विश्वकर्मा, अनिल पांडे, रवींद्र सिंह,सरस्वती देवी कमला देवीआदि बस्ती वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।