जमशेदपुर : घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के 12 वे जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाए जाने की खबर से जहां उनके विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है, वहीं उनके घोड़ाबांधा निवास स्थान पर जश्न सा माहौल दिख रहा है । उनके जमशेदपुर आगमन पर जिला परिषद परितोष सिंह के नेतृत्व मे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सैयद मुजफ्फरूल हक़ ने अभिनन्दन किया । कांग्रेस के युवा नेता आमीर सोहैल ने पुष्पा गुच्छा देकर सम्मानित किया । मौक़े पर मुख्य रूप से उत्तरी घोड़ाबंधा बारीनगर पंचायत के मुखिया छोटा टुडू,ज़ाकिर खान,मो एकराम,शमीम खान,प्रशांत चौधरी ,धीरज, सुशील, अहमद, बबलू आदि उपस्थित थे।
Advertisements