जमशेदपुर : कहानीकार मुमताज शारिक की कहानियों का संग्रह ‘ प्यासे लोग’ का विमोचन समारोह 20 अक्टूबर को संध्या 6 बजे जाकिरनगर मानगो स्थित मदर्स होम पब्लिक स्कूल प्रांगण मे आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता करीम सिटी कालेज के प्राचार्य डा. मोहम्मद रेयाज करेंगे जबकि पूर्व चेयरमैन झारखंड स्टेट हाउसिंग बोर्ड व अलकबीर पालीटेक्निक कालेज के सचिव प्रो. नजम अंसारी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होंगे. कहानीकार तनवीर अख्तर रूमानी सम्मानित अतिथि के रूप मे शारिक होंगे. प्रसिद्ध कहानीकार डा. अख्तर आजाद व नामचीन कहानीकार नियाज अख्तर अपने विचार प्रकट करेंगे. उपरोक्त जानकारी विमोचन समारोह के कनवेनर अशफाक आलम ने दी।
Advertisements