जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त सह कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में कोषांग के तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई । बैठक में चुनाव के सुव्यवस्थित संचालन के लिए तैयार डाटाबेस को अंतिम रूप देने, प्रतिनियुक्त कर्मियों के चुनाव ड्यूटी में मेडिकल एवं अन्य कारणों से असमर्थता का उचित स्क्रूटनी कर प्रस्ताव तैयार और अनुमोदन करने एवं उनकी जगह अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया ।
उप विकास आयुक्त ने चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी, पेट्रोलिंग पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना कर्मचारी, स्ट्रॉन्ग रूम कर्मचारी को ससमय प्रशिक्षण, निर्धारित प्रपत्र में नियुक्ति पत्र तैयार करते हुए तामिला कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उपलब्ध मानवबल का आकलन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम श्री रंजीत लोहरा, कार्यपालक दंडादिकारी श्रीमती ब्रजलता, एलआरडीसी श्री गौतम कुनार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।