जमशेदपुर : श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत और वैष्णव किन्नर अखाड़ा के महंत हिमांशी के द्वारा सनातन मठ का शुभारंभ किया गया. जिसमें किन्नर माही ने मां मातंगी की पूजा अर्चना की सनातन मठ का मुख्य उद्देश्य सनातन के कार्य करना और सनातन का प्रचार करना जैसे धर्म प्रचार जैसी चीज लोगों के बीच जागरूकता लाना संस्कृत तथा पुराणों का अध्ययन शास्त्र और अस्त्र का ज्ञान दिया जाएगा। इसकी पहली बैठक 30 जनवरी 2025 को हुई थी और आज मठ का शुभारंभ एग्रीको में किया गया. महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत जमशेदपुर वासियों से सहयोग की आशा रखती है इस कार्यक्रम में रवि नंदन,उषा सिंह, रितिका श्रीवास्तव, विश्व हिंदू परिषद से सविता सिंह तथा कई युवा और बहन है शामिल हुई।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.