जमशेदपुर : भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आहूत आक्रोश रैली में भाजयुमो नेता सह सनातन उत्सव समिति के संस्थापक अपने सैकड़ों युवा साथियों संग भाग लेने पहुंचे जिन्हे पूरे रास्ते भर पुलिस अधिकारियों द्वारा रोकते रहे लेकिन युवाओं के आक्रोश में पुलिसिया दम नाकाफी निकला और युवा रांची कुच कर गए लेकिन झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन वाली हेमंत सोरेन की सरकार ने अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा दिलाते हुए हिटलर सही के तहत निहत्थे युवा साथियों पर आंसू के गोले और पानी की बौछार के साथ रबर गोली से वार करने लगा युवाओं के संग संग महिलाओ पर भी बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज कर पूरे प्रदेश से आए हजारों युवा साथियों को चोटिल कर दिया जिसमे जमशेदपुर से प्रमुख रूप से चोटिल चिंटू सिंह को सीने और पैर में गंभीर चोट लगी है जिन्हे तत्काल इलाज हेतु रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में चिंटू सिंह ने बताया कि हम सोरेन की सरकार युवा विरोधी है, शिक्षा विरोधी है, रोजगार विरोधी है स्वास्थ्य विरोधी है, महिलाओ के प्रति असंवैधानिक और असंवेदनशील है जिसे उखड़ फेकने के लिए पूरे प्रदेश के युवा जुट गए है और जबतक इन्हे गद्दी से नही उतारेंगे तबतक चैन से नहीं बैठेंगे साथ ही मेरे सभी चोटिल युवाओं के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए स्वास्थय लाभ की कामना करते है।