जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन समारोह में युवा भाजपा नेता चिंटू सिंह के नेतृत्व में सनातन उत्सव समिति के आह्वाहन पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े नवयुवक और महिलाओं ने शिरकत किया. इस दौरान साकची हनुमान मन्दिर से रैलीबद्ध होकर पाँच सौ मोटरसाईकिल एवं दर्जनों चार पहिया वाहन पर सवार होकर लोग नामांकन रैली में शामिल हुए. एक सुसज्जित कार पर भगवा ध्वज और चुनाव चिन्ह कमल की आकृति के साथ चिंटू सिंह के नेतृत्व में महिलाएं और नवयुवकों ने भाजपा समर्थित नारों के साथ सबसे पहले उपायुक्त कार्यालय के पास नामांकन कार्यक्रम में पहुंचें. नामांकन के बाद रैलीबद्ध होकर बोधि मैदान पहुंचकर भीड़ सभा में तब्दील हुई।
इस दौरान विशेष रूप से चिंटू सिंह, अप्पू तिवारी, जोगिंदर सिंह जोगी, वीर कुमार सिंह, आकाश सिन्हा, ललित राव, अंकित आनंद, बमबम सिंह, मनीष प्रसाद, राहुल दुर्गे, राजू सिंह, विक्रम पंडित, कुलदीप सिंह, सूरज ओझा, सुजल कुमार, अनुराग मिश्रा, मनप्रीत, अमन सिंह, सन्नी सिंह, शुभम झा, अभिकान्त ओझा, अमृत सिंह, बिरेंद्र कुमार, आशीष मिश्रा, हेमू देवी, आभा वर्मा, रेणु, अन्नू, पुतुल, प्रभा देवी, कमला देवी, गीता गोडशेरा, रंजु झा, रूपा देवी, गीता कच्छप, आरती मुंडा, सलोनी मुंडा, पिंकी मुंडा, कविता लोहार, पीहू पासवान, गंगा मुंडा, रेखा देवी, शालू नाग, चंदना, गौरी, ममता, चंद्रलेखा, ज्ञान्ति कुमारी, स्वीटी शांडिल्य, लक्ष्मी शांडिल्य, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।