जमशेदपुर। प्रयास एक कदम संस्था के द्वारा 300 लोगो के बीच साड़ी एवम कलश वितरण किया गया । कल्याण नगर, बाबुडीह लाल भट्टा, हनुमान मंदिर, भुईयाडीह में साड़ी एवम कलश वितरण किया गया । भव्य कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी से लाल भट्टा, हनुमान मंदिर, भुईयाडीह से सोमवार प्रातःसात बजे निकाला जायेगा। जिसमें संस्था की अध्यक्ष रेनु शर्मा तथा इस कलश यात्रा को सफल बनाने में रेनु शर्मा,प्रशांत यादव,मीना देवी,किशोर सिंह,मौसमी , संतोष श्रीवास्तव,बेबी ,निशा , फौजिया जीगीता सिंह,रीता सिंह, ममता,अंजू, नीतू,अनिल,राजीव शर्मा,अभिषेक शर्मा ,नेहा, रिम्पी, अंजना सिंह, विजयलक्ष्मी कट्टू सेनु,सुजीत ठाकुर,श्रवण शर्मा , दिलीप जयसवाल,रंजीत सिंह इत्यादि लोग शामिल रहेंगे।
Advertisements