जमशेदपुर : बिरसानगर 1बी में सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले लोगों को सरकारी योजनाओं से एवं साथ ही महिला सशक्तिकरण गरीबी रेखा से नीचे छात्र एवं छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी सुधीर योजना छोटे बच्चों के लिए शिक्षा माता एवं बहनों के लिए जिनकी आयु 22 साल से 50 साल के अंदर है उनको मुख्यमंत्री बहन बेटी मई क्वी योजना के बारे में इन सभी बातों को लेकर सत्यम संजीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह ने बिरसानगर के लोगों को जागरूक किया।
साथ ही उन सभी को हर तरह से यह आश्वासन दिया की वह उनके साथ हर पल है उनकी समस्याओं को समाधान हेतु जिस भी कार्यालय जाना होगा वह उनके साथ हर पल खड़ी है , अध्यक्ष कंचन सिंह की तरफ से लोगों के लिए यह उद्देश्य था किसी भी तरह से आप अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें ,, एवं उन्हें शिक्षा प्राप्त हेतु सरकार की तरफ से जितनी भी आई हुई योजना का आप लाभ उठा सकते हैं उठाई और अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें ! उन सभी लोगों को इन बातों से भी जागरूक किया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आप इस योजना का भी अपनी बेटी की शादी के 1 महीने पहले या फिर शादी के बाद भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं! एवं वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एड्स एचआईवी टीबी इन सभी पेंशन योजनाओं से जुड़ी बातों को ,,इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी उन सभी बातों से भी उन्हें रूबरू कराया गया।