जमशेदपुर : समाजसेवी स्व. संजय श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. स्व. संजय श्रीवास्तव के सुपुत्र एरिन श्रीवास्तव ने सनातन उत्सव समिति के सहयोग से बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के मध्य खाद्य सामग्रियों का वितरण कर उनसे आशीर्वाद लिया.
वहीं दोपहर में जुगसलाई फाटक के नजदीक छबील लगाकर भीषण गर्मी से राहत के लिए आम राहगीरों के मध्य शरबत और चने का वितरण किया. मौके पर विशेष रूप से चिंटू सिंह, एरिन श्रीवास्तव सहित ललित राव, वीर सिंह, कुलदीप सिंह सहित अन्य मौजूद थें।
Advertisements