चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदह पंचायत के बड़ा बिरदह गांव में समाजसेवी काबू दत्ता ने युवाओं को दस स्ट्रीट लाइट रविवार को प्रदान किया. युवा समाजसेवी सुकान्त नायक ने बताया कि इनके द्वारा प्रदत स्ट्रीट लाइट माँ शीतला मंदिर, हरिमंच कुमार टोला, कोचाकुली चौक, नव निर्मित शिव मंदिर, क्लब भवन, भुईया टोला हरिमंच, पुलिया के सामने (चाचिर बेरा के सामने) के घर के सामने कुल 10 स्थानों पर लाइट लगाई जाएगी। स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी प्रगति पर है स्ट्रीट लाइट लगने के कारण ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल है। एक बार पुनः काबू दत्ता जी को बहुत बहुत धन्यवाद। हम उम्मीद करते हैं आगे भी काबू दत्ता हमारी गांव के विकास में ऐसे योगदान देते रहेंगे।
Advertisements