जमशेदपुर : समाजसेवी सऊद आलम जोली मक्का से उमरा कर लौटने पर यूनाइटेड बॉयज क्लब एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशफाक आलम ने गर्मजोशी से इस्तकबाल किया और मुबारकबाद दिया कहां आलम ने कहा कि अल्लाह आपकी उम्र को कबूल करें साउद आलम जोली ने कहा कि अल्लाह से दुआ है मिल्लत और मुल्क में खुशियां दे और अमन शांति दे. समिति के प्रवक्ता मंजर हाशमी, मास्टर साहब, उपस्थित थे।
Advertisements