जमशेदपुर : करोड़ों लोगों के अन्नदाता और प्रेरणास्रोत रतन टाटा जी की जयंती के अवसर पर, उनके आदर्शों को मानने वाले दीपक मिश्रा ने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। दीपक मिश्रा, जो टाटा स्टील के इक्विपमेंट मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं और Eya Foundation के संस्थापक हैं, इस दिन को समाज के अनमोल नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के रूप में समर्पित किया।
इस आयोजन में सफाई कर्मियों को कंबल और नाश्ते के पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन जुस्को स्कूल, साउथ पार्क, बिस्टुपुर के समीप किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय , धर्मेंद्र शर्मा , और चिंटू सिंह उपस्थित रहे। अपने संबोधन में रघुनाथ पांडेय ने कहा, “रतन टाटा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। ऐसे कार्यक्रम समाज के वंचित वर्गों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का बेहतरीन तरीका हैं।”
इस आयोजन को सफल बनाने में Eya Foundation के कई सक्रिय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उपस्थित सदस्यों में चिक्कू, मोहम्मद अफरोज, बंटी, उदित यादव, अश्विनी सिंह, रवि रोशन, गौरव काबरता, मोहित सिंह, निखिल, मोंटी महतो, और पंकज सहित अन्य कई सदस्य शामिल थे। सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल से प्रयास किया।
दीपक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा:
“रतन टाटा जी हमारे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया। उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए, मैंने यह दिन उन सफाई कर्मियों को समर्पित किया है, जो अपनी मेहनत से हमारे जीवन को स्वच्छ और बेहतर बनाते हैं।”
समाज के लिए संदेश:
दीपक मिश्रा और उपस्थित अतिथियों ने समाज से अपील की कि वे भी जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और समाज सेवा में योगदान दें। उन्होंने कहा, *”रतन टाटा जी की सोच और आदर्श हमें सिखाते हैं कि सच्ची सफलता दूसरों की भलाई में निहित है।”
इस आयोजन ने न केवल सफाई कर्मियों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि समाज को यह प्रेरणा भी दी कि छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।