जमशेदपुर : झारखण्ड आंदोलनकारी मंच की विशेष बैठक बुधराम सोय की अध्यक्षता में मोदी पार्क के प्रांगण में विष्टुपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 15सितम्बर 2024 को आदिवासी ऐसोसिएशन हाॅल सीतारामडेरा जमशेदपुर में सुबह 10बजे से पूर्वी सिहंभूम जिला झारखण्ड आंदोलनकारीयों का एक दिवसीया विचार संगोष्ठी रखा गया है। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुआ आदिवासी जनजाति ,अनुसूचित जाति, कल्याण एवं परिवाहन विभाग झारखण्ड सरकार होगें। इस कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड आंदोलनकारीयों को एक मंच में लाना है ताकि भविष्य में झारखण्ड आंदोलनकारीयों के अपना तथा अपने परिवार के मूल भूत सरकारी एवं गैर सरकारी सुविधाएं कैसे लिए लेना है इस पर चर्चा, चिंतन ,अमूल्या अनुभव, अपनी सहभागिता, सक्रियता,पर महत्वपूर्ण योगदान की प्रतिबद्धता देने तथा उपस्थितिअनिवार्य है। आगामी दिनाक 02/09/2024 को झारखण्ड आंदोलनकारीयों की बैठक आदिवासी एसोशियेसन हाॅल सीतारामडेरा जमशेदपुर में आयोजित किया गया है इस बैठक में संजय लकड़ा, रविंदर मुर्रमू, सपन कुमार सिंह देव, अशोक माहतो,लालु सरदार, एम एम नाग, सुधीर ओड़या ,शंकर समानता, मन्न खाना, मानकी बिरुआ, दुबराज हंसदा एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे, उक्त जानकारी झारखण्ड आंदोलनकारी संजय लकड़ा द्वारा दी गई।
