जमशेदपुर : आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने राज्य सरकार द्वारा पेश की गई अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार द्वारा पेश किया गया बजट निराशाजनक है क्योंकि इस बजट से कुछ खास नहीं दिखाई पड़ता इस बजट से युवाओं के प्रति कोई रोजगार सृजन का मानक तय नहीं है गरीब किसानो के ऋण माफी पर वैसे किसानो को चिन्हित नही किया गया है जो बैंक से ऋण लिया है और बैंक को ऋण अदायगी नही कर पा रहे है शिक्षा स्वास्थ्य का रवैया ढुलमुल है।
शिक्षा के मानक में भारी त्रुटि दिखाई पड़ रही है : अप्पू तिवारी
बजट पर प्रतिक्रिया दे रहे आजसू पार्टी जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा की सरकार के अनुपूरक बजट में शिक्षा में भारी त्रुटि दिखाई पड रही है, क्योंकि पूरे देश में पहला राज्य है जो शिक्षा के क्षेत्र में पिछले बजट से इस बजट में कम राशि सरकार ने बजट पेश किया है साथ ही नए स्कूल कालेज खोलने का घोषणा नही है युवाओं के प्रति सरकार का कोई नया रोजगार के मानक तैयार नहीं है साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई नया नही दिखाई पड़ता है , राज्य के प्रगति पर विराम सा लगा दिया है इस बार की बजट।