जमशेदपुर : हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस पर पथराव होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पथराव के कारण खिड़की के कांच टूट गए हैं। यह घटना आसनबनी और गोविंदपुर स्टेशन के बीच हुई है। फिलहाल इस घटना को लेकर किसी भी यात्री ने शिकायत नहीं की है। यह ट्रेन हावड़ा से जमशेदपुर जा रही थी।
हावड़ा से चलकर टाटानगर को आने वाली 12813 स्टील एक्सप्रेस पर सोमवार रात पत्थरबाजी हुई है। इसमें सी-2 और डी-4 कोच में लगे खिड़की के कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से दोनों कोच के यात्री पूरी तरह से सहम गए।
दो किलोग्राम से ज्यादा है पत्थर का वजन
स्टील एक्सप्रेस के ऊपर जो पत्थर फेंका गया है, उसका वजन लगभग दो किलोग्राम बताया जा रहा है। जो कांच को तोड़ते हुए अंदर घुसा।
हावड़ा से हर दिन टाटानगर के लिए स्टील एक्सप्रेस चलती है। सोमवार रात लगभग नौ बजे गालूडीह और राखामाइंस के बीच स्टील एक्सप्रेस के दो कोचों को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया और पटरी को बिछाने में इस्तेमाल होने वाली गिट्टी से ही बदमाशों ने पत्थरबाजी करने में इस्तेमाल किया है।
कोई हताहत नहीं: आरपीएफ
इससे पहले भी घाटशिला सेक्शन में कुछ बदमाशों ने यात्री ट्रेनों को निशाना बनाया था। हालांकि टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी राकेश मोहन का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी ने मामले में किसी तरह की कोई शिकायत की है लेकिन ट्रेन के ड्राइवर व कोच से पूछताछ की जाएगी।
दिसंबर में वंदे भारत पर हुई थी पत्थरबाजी
इससे पहले दिसंबर 2024 में आदित्यपुर स्टेशन के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी बदमाशों ने पत्थरबाजी की थी। इस घटना में भी ट्रेन के एक कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस घटना में भी अब तक आरपीएफ को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
किसी ने नहीं की शिकायत
टाटानगर आरपीएफ के प्रभारी का कहना है कि घटना हुई है लेकिन किसी को न चोट आई है और न ही किसी ने कोई शिकायत की है लेकिन मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन के ड्राइवर और मैनेजर से पूछताछ की जा रही है।
4 दो किलोग्राम वजनी था पत्थर
बदमाशों ने जिस पत्थर से ट्रेन पर हमला किया, वह पत्थर लगभग दो किलोग्राम वजनी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना जब हुई तब एक यात्री जो खिड़की के पास बैठा था, वह नाश्ता कर रहा था। तेज आवाज के साथ पत्थर खिड़की का कांच तोड़ते हुए अंदर घुसा और सीधे नाश्ते की प्लेट पर ही गिरा। इससे यात्री पूरी तरह से सहम गया और वे तुरंत अपनी सीट से हट गए।