- ट्युशन से लौटने के बाद फंदे से झूल गयी…
JAMSHEDPUR : एग्रीको स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 11 कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, नलिनी बिरुआ ने शनिवार शाम ट्यूशन से वापस आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगा ली. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. उसकी मां काम पर गई थी और छोटा भाई बाहर खेल रहा था.
जब मां घर आई, तो उसने नलिनी का कमरा बंद पाया. पहले तो मां ने काफी देर तक आवाज लगायी. जब नलिनी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी मां ने खिड़की से झांक देखा. अंदर का मंजर देख नलिनी की मां के होश उड़ गए. उसने देखा कि नलिनी फांसी के फंदे से साड़ी के सहारे लटकी हुई है. नलिनी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. उसके पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी और घर की जिम्मेदारी उसकी मां संभालती है.