जमशेदपुर : आसन्न विधानसभा चुनाव के परिणाम का नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए संगठन हित में कार्य करने की बात जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कही आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि चुकी जुगसलाई विधानसभा का चुनाव प्रभारी और आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम का दायित्व निभाने के साथ साथ सांगठनिक रूप से पार्टी को मजबूती प्रदान करना मेरा कर्तव्य था और एसे कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अगर मैं अपने पार्टी प्रत्यासी और क्षेत्र के लोकप्रिय नेता रामचंद्र सहिस को जीत नहीं दिला पाने का मलाल रह गया है इस लिए पुनः मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है कि मैं अपने पद से त्याग करते हुए पार्टी में नए लोगों को अवसर दु ताकि संगठन नए लोगों को अवसर प्रदान करे , जल्द ही मै पार्टी सुप्रीमो और आजसू पार्टी के केंदीय अध्यक्ष सुदेश महतो और आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहीस को पत्र के माध्यम से इस्तीफा भेज पार्टी के पद से पदमुक्त कर संगठन हित में कार्य करने की प्राथना करूंगा।
