जमशेदपुर : मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटि की बैठक हुई बैठक में अप्रैल और मई 2024 में जमा हुए सभी आवेदनों पे विचार विमर्श किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 33 आवेदनों में से 21 को नियमानुसार उचित पाया गया। लाभुकों को लगभग 2 लाख 75 हज़ार रुपये की राशि का लाभ मिला।
लाभुकों के नाम क्रमशः है: संटू दास, प्रणय कुमार दास, पशुपति नारायण ठाकुर, रवि लोहार, जसवंत सिंह, शबनम कुमारी, कृष्णेन्दू पॉल, नीलोफर खातून, दिनेश कुमार मिश्रा, मिहिर कुमार दास, संजीत कुमार यादव, जैकी जॉन, धीरज कुमार ठाकुर, सतीश चंद्र पाठक, डी श्रीनिवास राव, भास्कर कुमार, मिताली मैती, अजय कुमार सिंह, बैठक में सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, एच एस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा उपस्थित हुए।
Advertisements