जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के तीन दिवसीय 76 वें एवं 46 वें इंटर स्कूल वार्षिक एथलीट मीट 2024 – 25 का टेल्को कॉलोनी स्थित सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्लांट हेड सुनील तिवारी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, ईआर हेड सौमिक रॉय, एचआर हेड प्रणव कुमार, जीएम प्रकाश सिंहा , डॉ देवेन्द्र सिंह पदन, डॉ एस एल श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, युवराज संधु , भीएन सिंह, पार्थो मुखोपाध्याय, रजत सिंह समेत यूनियन के तमाम ऑफिस बेयरर, कमेटी मेंबर उपस्थित थे। प्लांट हेड सुनील तिवारी एवं महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किये। प्लांट हेड सुनील तिवारी एवं महामंत्री आरके सिंह सभी प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दिये। वहीं विजयी प्रतिभागियों को बारी – बारी से पुरस्कृत भी किया गया।
विभिन्न डिवीजनों में हुआ पूजा – पाठ
- टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में शुक्रवार को विभिन्न डिवीजनों में पूजा पाठ के पश्चात उत्पादन शुरू हुआ
सर्वप्रथम 9 : 45 बजे बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री में पूजा पाठ हुआ । उसके बाद 10 : 30 बजे इंजन फैक्ट्री में , 12 : 30 बजे एसेंबली लाइन 1 व 2 में , दोपहर 1 बजे लाइन थ्री में , 1: 30 बजे फाइनल में तथा अंत में 3:30 बजे ट्रिम लाइन में विधि पूर्वक पूजा पाठ किया गया । इस दौरान जमशेदपुर प्लांट हेड सुनील तिवारी एवं महामंत्री आरके सिंह संयुक्त रूप से पूजा पाठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिये। हवन एवं आरती कर नारियल फोड़े।
साथ ही कंपनी एवं मजदूरों के उज्जवल भविष्य की कामना किये। यहां पूजा के कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्तिमय हुआ। ट्रिम फैक्ट्री के तमाम कर्मी अनुशासित तरीके से पूजा के कार्यक्रम में भाग लिये।
प्लांट हेड सुनील तिवारी ने कहा कि ग्राहक के मांग को सर्वाधिक महत्व देते हुए हमें हर समय नंबर वन बने रहने के लिए मेहनत करना है। हम सब भी कस्टमर है। इस लिए कस्टमर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि बाजार में कई कंपनियां प्रतिस्पर्धा में खड़ी है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में क्या कमी रह गई ? उसे इस वित्तीय वर्ष में पूरा करना है। अंत में उन्होंने सबों को शुभकामनाएं दी।
यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि उत्पादकता एवं गुणवत्ता के साथ सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में लक्ष्य प्राप्ति हमारा उद्देश्य होना चाहिए। तभी कंपनी और हम सबका भविष्य सुरक्षित रह सकता है।
सभी डिवीजनों में आयोजित पूजा अर्चना के कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील तिवारी एवं महामंत्री आरके सिंह के आलावे ईआर हेड सौमिक राॅय, विभिन्न डिवीजनों के हेड जिसमें बीआईडब्ल्यू फैक्ट्री के हेड मुनीष राणा , पेंट एवं ट्रिम फैक्ट्री की हेड श्रीमती किरण नरेन्द्रन, अनुज वर्मा , यूनियन के तमाम ऑफिस वेयरर , कमेटी मेंबर्स आदि शामिल थे।
कंपनी परिसर में परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित
शुक्रवार को कंपनी परिसर स्थित गुरुकुल में नये स्थाई कर्मियों के संग परिचयात्मक कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्लांट हेड सुनील तिवारी एवं यूनियन के महामंत्री आरके सिंह समेत प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी शिरकत किये। सभी स्थाई होने वाले कर्मचारियों को कंपनी के नीति एवं सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादन कार्य को गति देने का सुझाव दिया गया।