जमशेदपुर : उपभोक्ता आयोग जैसी संवैधानिक संस्था द्वारा जनता को जो मूलभूत अधिकार अंतर्गत पानी सप्लाई देने के आदेश की (TSUISL) टाटा स्टील अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड द्वारा लगातार अवमान्ना किया जा रहा. जिसका पालन न होता देख पिडीत ने उपायुक्त एवम अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष उपभोक्ता आयोग द्वारा दिए आदेश दिनांक- 07/08/2024 तथा अवैध निर्माण अतिक्रमण पर लंबित कारवाई अविलंब पुर्ण करने की गुहार लगाते हुए आज उपायुक्त एवम अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा।
Advertisements