जमशेदपुर : संविदा नवीनीकरण प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाए। शिक्षकों के पिछले पाँच महीनों के बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान किया जाए। वेतन वृद्धि प्रक्रिया को शीघ्र अंजाम दिया जाए।
माननीय विधायक सरयू राय ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मामले को प्राथमिकता देंगे और संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर शिक्षकों को जल्द राहत दिलाने का प्रयास करेंगे।
शिक्षकों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का सहारा लेने के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने अपील की है कि इस गंभीर स्थिति का समाधान शीघ्र किया जाए, ताकि वे बिना किसी तनाव के शैक्षणिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित न हो। इस अवसर पर संघ के सचिव प्रो. सोमनाथ पड़ेया, संयुक्त सचिव सायंतनी बैनर्जी, मिडिया प्रभारी प्रो. संदीप कुमार पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही वर्कर्स महाविद्यालय से प्रो. कशिश कुमार, को-ऑपरेटिव महाविद्यालय से प्रो. ईश्वर राव, सुबोध कुमार, कुमुद शुभा, ग्रैजुएट महाविद्यालय से प्रो. मुकेश कुमार, शारदा कुमारी आदि मौजूद थे।