जमशेदपुर : टेल्को रॉकेट पार्क पतंजलि नियमित योग कक्षा ने योग साधक एस. करुणानिधि को भावभीनी विदाई दिया। विदाई समारोह टेल्को स्थित गणेश मंदिर परिसर में किया गया जहां प्रातः कालीन योग सत्र के बाद यज्ञ – हवन का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि एस. करुणानिधि टाटा मोटर्स जमशेदपुर में 40 वर्ष सेवा पूरी की। इस दौरान इन्होंने कंपनी के तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही साथ पतंजलि योग कक्षा से जुड़कर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत करने का कार्य करते रहे। अब वह चेन्नई में अपने बच्चों के साथ रहने जा रहे हैं। वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास ने कहा कि करुणानिधि अपने मृदुल स्वभाव से सब का मन मोह लेते हैं। उन्होंने एस. करुणानिधि के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। समारोह के दौरान शिव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रॉकेट पार्क योग कक्षा के सभी साधकों ने शॉल ओढ़ाकर एस. करुणानिधि एवं उनकी धर्मपत्नी के. कमला का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की। समारोह का समापन वैदिक हवन और भजन के साथ हुआ। समारोह के सफल आयोजन में मुनिराज, बिपाशा सारंगी, प्रतिमा सारंगी, अतुल चंद्र गोराई, अमरनाथ, राम फलक चौधरी, श्रीराम कृष्णा, राजेश कुमार लाल, विसर्जन शर्मा, हरिहर राय, मनोज प्रसाद, सुमित कुमार सौरभ दुबे, रूना कुमारी, मीनू झा, प्रतिमा देवी और बबीता शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।