जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के देवता भवन के पास रहने वाले एक मकान मालिक से उसका किराएदार ही रंगदारी की मांग कर रहा है. किराएदारों से जब मासिक किराया मकान मालिक की ओर से मांगा गया तब वे रंगदारी पर उतर आए हैं. इसकी लिखित शिकायत थाने पर भी की गई है. बावजूद बागबेड़ा पुलिस की ओर से मामले में किसी तरह की पहल नहीं की गई है. घटना के बाद से परिवार के लोग डरे-सहमे से हैं.
तीन किराएदारों को बनाया गया है आरोपी
पूर मामले में विनय तिवारी, मधु सिंह और कमल शर्मा को आरोपी बनाया गया है. भुक्तभोगी मकान मालकिन शिवानी कुमारी का कहना है कि सभी विनय सिंह के कहने पर इस तरह का काम कर रहे हैं.
घर में घुसकर की मारपीट
शिवानी ने अपने आवेदन में लिखा है कि सभी आरोपियों ने 11 फरवरी की रात के 8.45 बजे जबरन घर के भीतर घुस गए थे. ये लोग शिवानी के पिता और चाचा का नाम लेकर खोज रहे थे. गंदी-गंदी गाली भी दे रहे थे. विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट भी की. साथ में कहा कि अगर 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं दिया तो जान से मार देंगे.
जमीन और मकान कब्जाने की है मंशा
शिवानी ने बताया कि सभी आरोपी उनकी जमीन और मकान को कब्जाना चाहते हैं. अब तो मकान मालिक और परिवार के अन्य सदस्यों का अपने ही घर में रहना मुश्किल हो रहा है. परिवार के सदस्यों ने जान-माल की सुरक्षा करने की भी गुहार बागबेड़ा पुलिस से की है.
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)